

Single Super Phosphate
SSP is a Straight Phosphatic Fertlizer used at the time of land preparation.
Phosphate is an essential plant nutrient which helps the plant to develop critical phosphatides like nucleic acids, proteins, phospholipids and coenzymes. It helps in cell division and stimulates root development. It is essential for growth of fruits and seeds.
SSP contains 16% water soluble phosphate, 21% Calcium and Sulphur which are accepted by plants and improves the soil texture and fertility.
In order to reduce wastage of Phosphates, please check exact requirement of the crops grown, rather than a blanket approach as in case of fixed NPK ratio formulations.
Fertilization needs of Oilseeds and Pulses (Leguminous Crops) which can directly absorb atmospheric Nitrogen through bacterial nodules in its root, are best catered through Single Super Phosphates, rather than NPK formulations where most of Nitrogen supplied is wasted.
« Fertilisers
सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी)
एसएसपी है एक सरल फास्फेटिक उर्वरक है जो भूमि की तैयारी के समय इस्तेमाल किया जाता है| यह फलों और बीजों के विकास के लिए अनिवार्य है|
फास्फेट एक आवश्यक पोषक तत्व है जो पौधों को महत्वपूर्ण फौस्फेटाईड्स जैसे न्यूक्लिक एसिड, प्रोटीन, फौस्फोलिफिड्स, को-एंजाइम फौस्फेटाईड्स आदि का विकास करने में सहायता करता है|
एसएसपी में 16% पानी घुलनशील फॉस्फेट, 21% कैल्शियम और सल्फर है जो पौधों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं और मिट्टी की बनावट और उपजाऊ में सुधार लाते हैं| फास्फेट की बर्बादी कम करने के लिए, कृपया अनुमान लगाने के बजाय फसलों की सटीक मात्रा के अनुसार उपयोग करें जैसा निर्धारित NPK अनुपात योगों में किया जाता है|
NPK योगों में अधिकांश आपूर्त नाइट्रोजन की बर्बादी होती है| तिलहन और दलहन (फली फसलें) सीधे जड़ में बैक्टीरिया पिंड के माध्यम से वायुमंडलीय नाइट्रोजन को अवशोषित कर सकते हैं इनकी निषेचन क्रिया में NPK योगों के बजाय सिंगल सुपर फास्फेट बहुत कारगर है|
« उर्वरक
VIVID INDIA
B-61, Vivid House, Pushpanjali Enclave
Pitampura, Delhi 110 034, INDIA
+91-11-2702 4086
+91-93 1270 5186
+91-98102 25086
+91-98101 00086
Vivid eMail